Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

प्रशिक्षण/ सैक्लोथोन (सायकिल रैली) का आयोजन,तिलाड़ी बड़कोट में किया पौधरोपण…..

बड़कोट

जिला प्रशासन व जिला पर्यटन विकास कार्यालय उत्तरकाशी के तत्वावधान में
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यावरण संरक्षण,स्वास्थ्य व स्वच्छता जागरुकता के लिए एमटीवी प्रशिक्षण/ सैक्लोथोन (सायकिल रैली) का आयोजन किया गया जो उत्तरकाशी से बड़कोट तिलाड़ी होते हुए मोरी तक पहुँची। नगर पालिका के बड़कोट तिलाड़ी में 25 सायकिल रैली में पहुँचे युवक युवतीयों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पौधारोपण किया और इस अभियान के तहत देश के युवाओं से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बेहतर साइकलिंग के लिए उपयुक्त स्थल होने के साथ फिट रहने का आह्वान किया अभियान के संयोजक दिनेश भट्ट ने बताया कि एमटीवी प्रशिक्षण/ सैक्लोथोन (सायकिल रैली) का आयोजन बिश्वनाथ मन्दिर से पूजा अर्चना के पश्चात वरिष्ठ खिलाड़ी शिव रतन सिंह रावत , रेडक्रॉस सोसायटी के वॉइस चीयर मैन माधव जोशी ,अमेरिकन पुरी पर्यटन विभाग के सन्तोष सुनील व भंडारी जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया गया । बडकोट मे तिलाड़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर ,व पौधारोपण कर सभी दल के सदस्य खरसाड़ी (मोरी )के लिये प्रस्थान किया। उन्होंने कहा कि ये अभियान भविष्य में जारी रहेगा जिससे रोजगार के साथ युवकों को फीट रहने के गुर भी मिलेंगे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

चारधाम यात्रा:एसडीएम ने यमुनोत्री धाम के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

admin

भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने दी बधाईयां और अस्पतालों में मरीजों को बांटें फल।

Arvind Thapliyal

उच्च प्राथमिक विद्यालय कफनौल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी हरकत में दिये वेतन रोकने के आदेश अभिभावक और छात्र छात्राएं पंहुचे थे जिला मुख्यालय… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page