बड़कोट।
जिला प्रशासन व जिला पर्यटन विकास कार्यालय उत्तरकाशी के तत्वावधान में
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यावरण संरक्षण,स्वास्थ्य व स्वच्छता जागरुकता के लिए एमटीवी प्रशिक्षण/ सैक्लोथोन (सायकिल रैली) का आयोजन किया गया जो उत्तरकाशी से बड़कोट तिलाड़ी होते हुए मोरी तक पहुँची। नगर पालिका के बड़कोट तिलाड़ी में 25 सायकिल रैली में पहुँचे युवक युवतीयों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पौधारोपण किया और इस अभियान के तहत देश के युवाओं से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बेहतर साइकलिंग के लिए उपयुक्त स्थल होने के साथ फिट रहने का आह्वान किया अभियान के संयोजक दिनेश भट्ट ने बताया कि एमटीवी प्रशिक्षण/ सैक्लोथोन (सायकिल रैली) का आयोजन बिश्वनाथ मन्दिर से पूजा अर्चना के पश्चात वरिष्ठ खिलाड़ी शिव रतन सिंह रावत , रेडक्रॉस सोसायटी के वॉइस चीयर मैन माधव जोशी ,अमेरिकन पुरी पर्यटन विभाग के सन्तोष सुनील व भंडारी जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया गया । बडकोट मे तिलाड़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर ,व पौधारोपण कर सभी दल के सदस्य खरसाड़ी (मोरी )के लिये प्रस्थान किया। उन्होंने कहा कि ये अभियान भविष्य में जारी रहेगा जिससे रोजगार के साथ युवकों को फीट रहने के गुर भी मिलेंगे।
टीम यमुनोत्री Express