बड़कोट।
खरशाली गाँव मे समेश्वर देवता के यज्ञ कार्यक्रम में प्रसाद व भोज खाने से 50 से अधिक ग्रामीण श्रद्धालुओं को फ़ूड पॉइज़निंग हो गयी जिससे गाँव मे रातभर अफरा तफरी का माहौल बना रहा , 5 ग्रामीणों को बडकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है ,कुछ लोगो को नौगाँव और बाकी सभी का खरशाली गाँव मे उपचार चल रहा है । चिकित्सको ने सभी गामीणों को खतरे से बाहर बताया है।
आपको बताते चले कि ग्राम सभा खरशाली मे समेश्वर देवता का 5 दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान चल रहा है । रात्रि को पूजन के बाद जैसे ही ग्रामीणों ने भोजन किया उसके कुछ देर बाद ग्रामीण श्रद्धालु उल्टी दस्त बीमारी से पीड़ित हो गए । गम्भीर हालात में कुछ लोगो को रात को ही बड़कोट और नौगाँव में उपचार के लिए लाया गया । जबकि फ़ूड पॉइज़निंग की जानकारी मिलते ही चिकित्सकों की टीम रात्रि को ही खरशाली गाँव पहुँच गयी थी । दरअसल खरशाली गाँव मे चल रहे देव अनुष्ठान में गाव के ग्रामीण पूजा अर्चना के बाद रात्रि को ही भोजन करते है । प्रसाद व भोज लेने के तुरंत बाद 50 से अधिक बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं बीमार हो गये ।
3 चिकित्सको का दल खरशाली गाँव मे उपचार में जुटे हुए है । कुछ ग्रामीणों का बड़कोट और नौगाँव CHC में उपचार चल रहा है। चिकित्सक डॉ रोहित भण्डारी और डॉ पवन रावत ने बताया कि फ़ूड पॉइज़निंग से प्रभावित सभी ग्रामीण खतरे से बाहर है और सभी का उपचार समय से होने से अब स्तिथि सामान्य हो रही है।
टीम यमुनोत्री Express।