देहरादून।
बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर लगाकर और जोर-जोर से चिल्लाने से सच को छुपाया नहीं जा सकता। जो काग्रेस हमेशा से करती आयी है वोट बैक ओर गरीब, दलितो का शोषण कर गुमराह करने की राजनीति।
यह बात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजपुर रोड़ विधानसभा से विधायक खजानदास ने मलिन बस्तियों के मामले में पूर्व विधायक द्वारा दिये गये बयान के जबाब में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहे। श्री दास ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती हैं तथा गरीब, दलित, पिछड़ो व पक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति की चिन्ता को अपनी चिन्ता समझकर उसका समाधान करती है।
उन्होनें कहा कि काग्रेस की पिछली सरकार में कैबिनेट में ऐसा प्रस्ताव लाया कि जिससे अब तक मात्र लगभग 38 से 40 परिवारो का ही नियमितिकरण हो पाया जिसमे काग्रेस के कुछ नेतागण भी शामिल है आम जनता को इनके द्वारा कैबिनेट में लाये गये प्रस्ताव को कोई लाभ नही मिला हाँ जनमानस को शहर में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर टाँगकर दिग्भर्मित करने का काम जरूर किया। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे पर विश्वास करती है।
श्री दास ने कहा कि जहाँ तक मलिन बस्तियों के विनियमितिकरण की बात है उस पर भाजपा कायम हैं तथा पूर्व में मा० न्यायालय का सम्मान करते हुये 03 वर्ष का अध्यादेश लाकर बस्तियों के विनियमितिकरण के लिए कार्य कर रही है इसी का परिणाम है कि हमारी सरकार ने मलिन बस्तियों पर टैक्स लगाकर, पानी एवं बिजली के कनैक्शन देकर बस्तीवासियों को आधे अधिकार दे दिये तथा पुनः तीन बर्ष का समय बढाकर स्थाई समाधान का हल निकालेंगे। उन्होनें जोर देकर कहा कि किसी भी हालत में किसी का आशीयाना उजड़ने नहीं दिया जायेगा भाजपा आशियाना देने के लिए का करती हैं आशियाना उजाड़ने के लिए नहीं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने 2022 तक हर परिवार को छत देने की बात की तो किसी के छत को उजाड़ने का काम हम कैसे कर सकते हैं हमारी सरकार ने हर घर नल एवं सड़क पहुचाने का कार्य किया है।
टीम यमुनोत्री Express