सुनील थपलियाल
बड़कोट।
उत्तरकाशी के सीमान्त गांव कुपड़ा में नागपंचमी पर्व पर एक दिवसीय भव्य मेला आयोजित हुआ । पहले गांव के ग्रामीण अपने ईष्ट नागदेव का मक्खन , दुध , दही, सहद , घी से नहलाते है , उसके बाद वैदिक मन्त्रोचारण के साथ पुजा अर्चना होती है , पुजा के होते ही ग्रामीण श्रदालु मक्खन की होली ,बटर फ़ेस्टीवल मानते है उसके बाद अपनी रवांई की वेश भुषा में गांव के ग्रामीण अपनी संस्कृति की अनोखी छठा को लोक नृत्य के माध्यम से पेश करते है और जैसे ही नृत्य समाप्त होता है उसके बाद तो मानो पुरा मन्दिर परिसर नागमय व भोले मय हो जाता है , ग्रामीण सुन्दर झांकी के साथ शेष नाग की उत्सव डोली निकालते है और ओमनमः शिवाय के उदघोष के साथ मन्दिर की परिक्रमा करते है। कहते है कि आज के दिन जो कुपड़ा गांव आकर शेष नाग के दर्शन करता है उसकी सभी मनोकमाना पुरी हो जाती है काल सर्फ़ से मुक्ति मिलती है । इतना ही नही पुत्र प्राप्ती के लिए यहंा पर कई वैवाहिक जोड़े आकर पुत्र की कामना करते है। भगवान शेष नाग के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है और अपनी लोक संस्कृती में नृत्य करने के साथ मक्खन की होली और शेष नाग की मनोहर झांकी निकाली जाती है। इस बार नाग पंचमी में बाबा बौखनाग देव और जाख समेश्वर देव की उत्सव डोली भी कुपडा गाँव आमंत्रण पर पहुँची थे, सैकड़ो की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने शेषनाग देवता के साथ इन देवडोलियों के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।
इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह , यमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,नगर पालिका उत्तरकाशी पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल , कांग्रेस नेता संजय डोभाल, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, शरत चौहान ,अजवीन पंवार, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा, प्रकाश असवाल ,सोहन बहुगुणा, ,मनमोहन सिंह, जयेन्द्र सिंह , भगत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, केंद्र सिंह, राकेश राणा, धर्मेंद्र सिंह, सहित सैकड़ों लोग दर्शन को पहुँचे हुए थे।
टीम यमुनोत्री Express