उत्तरकाशी ।
नगर पालिका परिषद बड़कोट की व्यवस्थायें वे लगाम हो गयी है । अधिशासी अधिकारी की दादागिरी इस कदर बढ़ गयी है कि पालिका कर्मचारियों के साथ सभासदों से दुर्व्यवहार व मनमाने रवैये के बाद पालिका अध्यक्ष से भी वाहन को अपना बताकर तू तू मैं मैं तक हो गयी । ऊपर के वीडियो में आप देख सकते है।
आपको बताते चले की नगर पालिका बड़कोट में विगत 6 वर्षों से कार्यरत अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर की कार्यप्रणाली और मनमाने रवैये से नाराज कर्मचारियों और सभासदों ने DM से लेकर CM तक पत्र लिखित व मौखिक जानकारी देने के बाद कार्यवाही न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की हुई है , नगर की E O अमरजीत कौर को हटाने की मांग पर सभी अड़े हुए है । इधर वर्षो से नगर के सरकारी वाहन को निजी प्रयोग में लाने व ऋषिकेश में देखे जाने का वीडियो व फ़ोटो काफी वायरल भी हुआ था तो नगरवासी डॉ कपिल रावत ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी । हालात कुछ सही नही है । हड़ताली कर्मचारियों से वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत से वाहन को लेकर तू तू मैं मैं तक कर डाली । होता भी अपना वाहन तो ठीक था ,EO ने पालिका अध्यक्ष के वाहन को ले जाने को कहा , पहले ही वाहन को बिना अनुमति के ऋषिकेश अपने निजी घर पर ले जाने से फजीहत हो रखी थी उसके बाद पालिकाध्यक्ष के वाहन को अपना वाहन बताकर तू तू मैं मैं तक कर दी।
नगर सहित राज्य में पालिकाध्यक्ष से एक EO का दुर्व्यवहार का वीडियो बड़ा वायरल हो रखा है । दुर्भाग्य देखे जनता द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष से एक नगर अधिकारी का दुर्व्यवहार किसी के गले नही उतर रहा है। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगर में गन्दगी का जगह जगह अम्बार लगा हुआ है ,शहर भर में दुर्गन्ध फैलनी शुरू हो गयी है।एक ओर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का भय सता रहा है और दूसरी तरफ गन्दगी ही गंदगी के ढेर लगना बीमारी को दावत दे रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा कि अधिशासी अधिकारी के मनमाने रवैये व नगर के विकास कार्यों में काम न करने को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी, शहरी विकास सचिव , शहरी विकास मंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हटाने के लिए अनुरोध किया गया था , लेकिन कुछ नही हुआ, कर्मचारियों के उत्पीड़न के मामले सामने आने के बाद कर्मचारी व सभासद हड़ताल पर है। कर्मचारियों से वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा वाहन ले जाने की बात की गई ,समझाने के बाद भी EO ये कहने लगी कि यहां सब मेरे नाम से आ रखा है।
अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर का कहना कि सभी आरोप निराधार है। नियमानुसार कार्य किये जा रहे है।
टीम यमुनोत्री Express