चकराता महाविद्यालय में इस सत्र से बी.एस-सी.प्रथम वर्ष में होंगे प्रवेश
विज्ञान संकाय भवन बनकर तैयार
चकराता- जनपद देहरादून के दुर्गम जनजातीय क्षेत्र जौनसार में स्थित गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में वर्तमान सत्र से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आगे विज्ञान वर्ग की पढ़ाई करने के लिए विकासनगर व देहरादून के महाविद्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सेक्टर से 319.09 लाख रुपये की लागत से विज्ञान संकाय भवन पूर्णतः बनकर तैयार है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि भवन के हस्तांतरण(हैंडओवर) की प्रक्रिया चल रही है।वर्तमान सत्र से बी.एस-सी.प्रथम वर्ष में बॉयो और मैथ्स ग्रुप में प्रवेश दिये जायेंगे।कला संकाय में पूर्व से ही हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और शिक्षाशास्त्र विषय संचालित हैं। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा भी मिलेगी।उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय के लिए स्ववित्तपोषित स्वरोजगारपरक एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम ‘टूरिस्ट गाइड’ की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।इसके अलावा महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए सुसज्जित पुस्तकालय, वाचनालय, एन.एस.एस.,इंडोर व आउटडोर गेम्स एवं छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है।पचास बेड का बालक छात्रावास(ब्वॉयज हॉस्टल) भी लगभग तैयार है।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस