Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून राज्य उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया जिला उद्योग केंद्र कार्यालय का औचक निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया जिला उद्योग केंद्र कार्यालय का औचक निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री ने सचिव उद्योग को लापरवाह कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देने के दिए निर्देश

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पटेल नगर स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया l उन्होंने मौके पर पहुंचे कर कार्य व्यवस्था का जायज़ा लियाl    उल्लेखनीय है कि उद्योग मंत्री गणेश जोशी आज बिना पूर्व जानकारी के जिला उद्योग केंद्र पहुंचे l उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारी देरी से पहुंचे व कुछ कर्मचारी छुट्टी पर हैं जिससे आम जन को असुविधा होती है l उन्होंने बताया कि कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं था जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने प्रबंधक को निर्देशित किया की हाजिरी रजिस्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए l साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है इसलिए उन्होंने प्रबंधन से कहा कि सुनिश्चित किया जाए भविष्य में सारे कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे l ऐसा न होने पर कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए ।
उन्होंने बताया कि विगत 4 महीने से उनको लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने उद्योग निदेशालय का निरीक्षण किया l उन्होंने बताया कि सचिव उद्योग को लापरवाह कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देने के निर्देश दिए l     उन्होंने हिमाद्रि एंपोरियम पहुंच कर उन्होंने बताया कि यहां के उत्पाद बहुत ही सुंदर व आकर्षक है मगर उचित बाजारीकरण न होने के कारण यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पा रहे हैं l उन्होंने सुझाव दिया कि मसूरी व नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों में उत्पादों की मार्केटिंग की जाए जिससे इनकी बिक्री में इज़ाफा होगा और साथ ही इन उत्पादों की लोकप्रियता पूरे विश्व में बढ़ेगी l उन्होंने कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए बताया कि हिमाद्रि उत्पादों का एक नया शोरूम जल्द ही खुलने जा रहा है जिससे इन उत्पादों को पहुंच बड़ाई जा सकेगी l उन्होंने कहा कि उद्योग जगत में बहुत छमता है और उनकी जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय खादी एवं हस्तकला से निर्मित उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा खरीदें,साथ ही जन्मदिवस, शादी आदि मौकों पर उपहार के रूप में स्थानीय खादी एवं हस्तकला से निर्मित उत्पादों को भेंट करें। इस अवसर पर उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल,  अपर संख्यकीय अधिकारी आर.पी आर्य, मुख्य लेखा परीक्षक के.सी चमोली, उप निदेशक शैली डबराल आदि उपस्थित रहे l

टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस

Related posts

उत्तरकाशी:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूल में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ ही पुलिस ने चालकों के करवाए नेत्र परिक्षण

admin

बुजुर्गो को टीकाकरण के लिए नही करना होगा पैदल रास्ता तय-गणेश जोशी

admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया चारधाम के पुराने मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना

admin

You cannot copy content of this page