उत्तरकाशी ।
आपदा के बाद हालात ठीक ठाक नही है, घरों में कैद ग्रामीण अपने रोजमर्रा के काम को करने के लिए घर से निकलते है पर रास्ता न देख हालात पर कुदरती कहर को याद करने लगते है। जनपद मुख्यालय के नजदीक का जल प्रलय ने ग्रामीणों का बहुत कुछ समाप्त हो गया, उम्मीद की किरण जगी जो कर्नल कोठियाल की टीम ने कर दिखाया।
गौरतलब है कि निराकोट गांव में आपदा से गांव को बहुत नुकसान पहुँचा है।।गांव के गदेरे में आने जाने में ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है।। कर्नल अजय कोठियाल के यूथ फाउंडेशन के युवाओं ने गदेरे में दूसरे वैकल्पिक लकड़ी का अस्थायी पुल का निर्माण किया है।। एक वैकल्पिक पुल का निर्माण कल भी किया गया।। इन सभी युवाओं को यमुनोत्री एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल की शुभकामनाएं । इस अभियान में इंस्ट्रक्टर मुकेश नेगी, गब्बर सिंह, राहुल राणा, सचिन चौहान, आशुतोष, मनीष कुमार, रोहित, अभिषेक नेगी, नीरज चौहान आदि शामिल थे ।।
टीम यमुनोत्री Express