Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
चम्पावत राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

एन.एच.एम. कर्मियों की लंबित मांगों के समाधान के लिए उच्च स्तरीय समिति में कार्मिकों के प्रतिनिधि होंगे हेम बहुगुणा

 

यमुनोत्री express ब्युरो
चम्पावत

एन0एच0एम0 संविदा कर्मचारी संगठन की विभिन्न मांगों पर निर्णय हेतु मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड द्वारा एक राज्यस्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। 7 सदस्यीय इस समिति में अपर मिशन निदेशक एन.एच.एम., निदेशक एन.एच.एम., वित्त नियंत्रक एन.एच.एम., चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से एक प्रतिनिधि, उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक अनुभाग से एक प्रतिनिधि, तथा एन.एच.एम. संविदा कर्मचारी संगठन से दो प्रतिनिधियों को जगह दी गयी है। संगठन की ओर से दो सदस्यों का नाम प्रेषित किया गया है। जिनमें NHM संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भण्डारी तथा चम्पावत जनपद से एन.एच.एम. संघ के हेमचन्द्र बहुगुणा को नामित किया गया है।

यह समिति एक माह के भीतर कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए HR Rationalization (वेतनमान विसंगति समाप्ति) तथा HR Policy (मानव संसाधन नीति)का प्रारूप तैयार करने के साथ-साथ कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का निराकरण करने संबंधी रिपोर्ट मिशन निदेशक के माध्यम से मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता वाली उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी को प्रस्तुत करेगी।

एन.एच.एम. कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेमबल्लभ भट्ट ने शासन एवं मिशन निदेशक का धन्यवाद देतु हुए कहा कि उम्मीद जगी है कि मिशन निदेशक के नेतृत्व में कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा। साथ ही इस राज्य स्तरीय समिति में जनपद चंपावत को प्रतिनिधित्व देने के लिए यूनियन के प्रांतीय नेतृत्व तथा प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी का आभार व्यक्त किया है। हेम बहुगुणा लंबे समय से ट्रेड यूनियन मूवमेंट से जुड़े हैं उन्हें मानव संसाधन प्रबंधन तथा श्रमिक कल्याण के मुद्दों का अच्छा अनुभव है ,बहुगुणा के मनोनयन पर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के कुमाऊं मंडल संरक्षक डॉ आर पी खंडूरी,डिप्लोमा फार्मसिस्ट असोसियेशन पूर्व प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सतीश पांडेय, आयुर्वेदिक संविदा चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार रस्तोगी ,जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी संघ के डॉ0 गणेश सिंह बुदियाल,भवन एवम सन्निर्माण मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सूरज बोरा,आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष भुवन चौबे,मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन के मुकेश जोशी, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव राजेन्द्र गड़कोटी ‘राज’ सहित जिले के कर्मचारी/अधिकारी/सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है।

Related posts

उत्तराखण्ड की धामी सरकार के सामने पांच बड़ी चुनौतियां,जानने के लिए पढ़े पूरी खबर…….

admin

पुलिस कार्यवाही:- चंडीगढ़ मार्का की सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज

admin

जिलाधिकारी ने ली कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चे एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन की पूर्ण सुरक्षा तथा बाल संरक्षण की बैठक

admin

You cannot copy content of this page