Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

जीरो टॉलरेंस की सरकार में उपनिदेशक के हौसले बुलंद,शिकायत को महीने बीतने के बाद जांच अधिकारी नही पहुँचे,बीजेपी नेता व ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तरकाशी से सुनील थपलियाल

गोविंद पशु बिहार राष्ट्रीय पार्क के उप निदेशक कोमल सिंह पर पूरा वन महकमा और शासन कितना मेहरबान है कि बिना कार्य के किए भुगतान की शिकायत को महीनो बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई जांच अधिकारी जांच करने नही पहुँचा। खाना पूर्ति के लिए डीएफओ उत्तरकाशी को सूअर रोधी दीवार के संबंध में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया किंतु उनके द्वारा भी अभी तक कोई जांच नही की गई। विभाग और शासन प्रशासन की इस कार्यशैली से स्पष्ट है कि उप निदेशक कोमल सिंह द्वारा विभाग को मैनेज कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
कसला से रिखाती की ओडी तक के पैदल मार्ग की खबर को पुख्ता सुबूत के साथ खबर लगाते हुए बीजेपी पदाधिकारीयो के पत्र ने जांच की मांग की किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई ,न ही कोई जांच अधिकारी क्षेत्रीय भ्रमण में आया। जांच पर लीपापोती करने को कोमल सिंह द्वारा पत्र से अभिलेख उपलब्ध कराने वाले अधिकारी के बारे में जरूर पूछा गया लेकिन कार्य एमबी के अनुरूप हुआ या नहीं इसकी कोई जांच नही की गई। मौके पर आज भी काम नहीं है सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि विभाग को वर्षाकाल का इंतजार है जिसके बाद पूरे मार्ग को क्षतिग्रस्त बताकर मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रदीप रांगड़ द्वारा सूअर रोधी दीवार के निर्माण न किए जाने की शिकायत की जांच को भी ठंडे बस्ते डाल दिया गया । भाजपा मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सोबन सिंह द्वारा सांकरी रेंज में अधिकारियों द्वारा अपने रिश्तेदारों के खातों में भुगतान कर राजकीय धन को खुर्द बूर्द करने व निर्माण कार्यो में भारी धांधली की शिकायत की गई जिसे मुख्य समाचार पत्रों द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बावजूद भी विभाग और जीरो टॉलरेंस की सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।गोविंद पशु विहार में दिनों दिन आ रहे नए घोटाले बिना उच्च अधिकारियों की शह के लगातार नहीं हो सकते
जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोंगो में भारी आक्रोश व्याप्त है। और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से धांधली करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की ग्रामीणों ने मांग की है।
इधर राजा जी नेशलन पार्क निदेशक व गोविंद वन्य जीव पशु बिहार नेशनल पार्क प्रभारी निदेशक डी. के.सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उपनिदेशक कोमल सिंह की बड़ी शिकायतें आ रही है इस पर प्रमुख वन सरंक्षक राजीव भरतरी महोदय ने अपर प्रमुख वन सरंक्षक वन्यजीव आर.के.मिश्रा जी को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है जो जल्द ही मामले की गहनता से जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौपेंगे ।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी :यू-विन पोर्टल रखेगा जच्चा-बच्चा के टीके का ख्याल

Jp Bahuguna

देहरादून:बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव ने राज्य व केंद्र सरकार पर साधा निशाना

admin

शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए किताब कौथिग के रूप में एक नई शुरुआत की-मुख्यमंत्री

admin

You cannot copy content of this page