जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
बड़कोट तहसील के अंतर्गत ठकराल पट्टी के गांवों में मनाये जाने वाले माँ रेणुका मेले में कोविड-19 के नियमों के विरुद्ध भीड़ जुटाने व बिना मास्क के प्रयोग एकत्रित होने पर बड़कोट थाना पुलिस ने ग्रामीणों व रेणुका माता समिति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठकराल पट्टी के ग्राम चपटाडी में तीन जून को बिना प्रशासन की अनुमति के मेले का आयोजन किया गया, तथा चार जून को सरनोल में भी बिना अनुमति के मेले का आयोजन किया गया।जिसमें कोविड-19के नियमों का उलंघन किया गया।कार्यवाही करते हुए बड़कोट थाने में माँ रेणुका समिति व ग्रामीणों के विरुद्ध धारा188आईपीसी51(B)आपदा प्रबंधन -2005के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।अग्रिम कार्यवाही जारी है।