उत्तरकाशी।
खबरों को लेकर पुलिस द्वारा यमुनाघाटी के पत्रकारों के साथ किये जा रहे भेदभाव पर रंवाई घाटी पत्रकार संघ और एस. यू. डब्ल्यू. जे. से जुड़े पत्रकारों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है,पत्रकारों का कहना है कि इससे पूर्व पुलिस द्वारा लगातार पत्रकारों के साथ सूचनाओं को शेयर किया जा रहा था और घाटी के सभी पत्रकार बखूबी ढंग से उन सूचनाओं को अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित करते आये हैं किन्तु पूर्व में कुछ समय से व इस सप्ताह हुई दो घटनाओं ने पुलिस और यमुनाघाटी के पत्रकारों के बीच पुरानी मित्रता को खोने का काम किया है, नाराज सभी पत्रकार पुलिस द्वारा सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए बनाये गए वाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए हैं,पत्रकारों का कहना है कि जब उन्हें सूचनाएं नही दी जा रही हैं तो पुलिस द्वारा बनाये गए ग्रुप में बने रहने का क्या औचित्य है। घटना बड़कोट थाने के अंतर्गत पकड़ी गई जड़ी बूटी का हो चाहे पुरोला थाने के अंतर्गत 18 मई को गिरफ्तार ठग का,दोनों ही घटनाओं में पुलिस द्वारा स्थानीय पत्रकारों को घटनाक्रम की जानकारी नहीं दी गई। जबकि कोविड 19 में पुलिस द्वारा चलाये गए ” आपरेशन मिशन हौंसला ” के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो को यमुनाघाटी के पुरोला,नौगांव,बड़कोट, डामटा,बर्निगाड़,मोरी और आराकोट के पत्रकारों ने सकारात्मक पत्रकारिता के साथ अपने समाचार पत्रों में छापने का काम किया है। इस सप्ताह बड़कोट थाना और पुरोला थाना अंतर्गत हुई क्राइम की दो घटनाओं ने पुलिस और पत्रकारों के बीच दूरियां बनाने का काम किया है,पत्रकारो की नाराजगी है कि आखिर क्राइम की घटनाओं की सूचना उन्हें क्यों नही दी गई। रंवाई घाटी पत्रकार संघ ने इस सम्बन्ध में शीघ्र ही पुलिस महानिदेशक,और पुलिस गढ़वाल परिक्षेत्र निदेशक को नाराजगी भरा ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है। इस मौके पर रवांई घाटी पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल ,सरंक्षक दिनेश रावत, राधे कृष्ण उनियाल ,महामंत्री विजयपाल रावत, उपाध्यक्ष भगत सिंह, कुँवर सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष सचिन नौटियाल, स्टे्ट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यमुनाघाटी अध्यक्ष तिलक चन्द रमोला, महामंत्री नितिन चौहान, उपाध्यक्ष बलदेव भंडारी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश पार्षद भगवती रतूड़ी,लेखा संप्रेक्षक मदन पैन्यूली,अनुशासन समिति पदाधिकारी ओंकार बहुगुणा, द्वारिका सेमवाल,विनोद रावत, कार्यकारणी सदस्य जय प्रकाश बहुगुणा,राजेन्द्र चौहान,सचिन रावत, नीरज उत्तराखण्डी,संदीप चौहान, हरीश चौहान, दयाराम थपलियाल, शांति टम्टा, सोबन असवाल आदि शामिल थे
टीम यमुनोत्री Express