उत्तरकाशी से जय प्रकाश बहुगुणा।
यमुनोत्री मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त , मौके पर वाहन चालक कि मौत।
डामटा से मातला जा रहा था वाहन।
डामटा पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला ।
देर रात्रि की घटना ।
मृतक का नाम संजय चौहान पुत्र लाखी राम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मातला डामटा ब्लॉक नौगाँव उत्तरक़ाशी ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गहरी खाई से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टीम यमुनोत्री Express