चिन्यालीसौड़ ।
कोबिड प्रभारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद ने चिन्यालीसौड़ सीएचसी मे कोबिड की तैयारियां का जायजा लिया, मंत्री ने अस्पताल में सफाई, बैक्सीनेवन ,एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और आक्सीजन बैड बढाने का सीएमओ को निर्देश दिए, मंत्री ने सीएचसी प्रभारी बिनोद कुकरेती का बुजुर्गों की वैक्सीनेशन शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए पीठ-थपथपाई।
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने चिन्यालीसौड़ सीएचसी को मंत्री से उपजिलाअस्पाल बनाने का आग्रह किया, जिसपर मंत्री को सीएमओ को प्रस्ताव तैयार करने और मुख्यमंत्री से स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया।मौके पर जिला अधिकारी मयुर दीक्षित, एसपी मणिकांत मिश्रा, भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, मनवीर चौहान, विजय बड़ोनी, पूनम रमोला, बलवीर रागड, खीमानंद बिजल्वाण, अमित सकलानी, शीशपाल रमोला आदि मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express