यमुनोत्री Express ब्यूरो
नौगांव : उत्तराखंड मे आज कल डीजे सोंग का दौर बढ़ता जा रहा है, इनी गीतों मे आज कल शामिल है ‘हे मालु’ बटन कू बल गाज, हे मालू बरसों भूली माया, सच मालू याद आई गैन आज, गीत जो खूब धमाल मच्चा रहा है । इस गीत में आवाज दी है नौगांव विकास खंड की मोला गांव निवासी सीमा चौहान तथा टिहरी गढ़वाल के चमियाला के अनिल बिष्ट ने। गीत की रचना अनिल बिस्ट तथा गीत को म्युजिक प्रदीप डिमरी ने दिया है । सीमा चौहान तथा अनिल बिस्ट इससे पहले गाये हिट गेल्याणी सोंग को भी लोगों ने बेहद पंसद किया । इस गीत में उन्होंने अपने देवी देवताओं की आराधना समेत स्थानीय कल्चर का बेहत्तर समावेश किया है । इसके अलावा सीमा चौहान गायक साहब सिंह राणा की छुमा बौ एल्बम में भी खूब धमाल मचा चुकी है और अब हाल में सीमा चौहान और रविंद्र राणा के हे ममता गीत भी डीजे पे लोगों को खूब पसंद आ रहा है ये सभी गीत एबी चैनल से रिलीज हुए है । सीमा चौहान ने बताया एबी चैनल के निर्माता अपनी संस्कृति के लिए क्षेत्र में बेहत्तर काम कर रहे है ।एबी म्यूजिक तले सीमा चौहान और अनिल बिष्ट का गाया हे मालू गीत लोग बेहद पसंद कर रहे है । हे मालू
” हे मालू ” गीत में एक युवक एक युवती के आपसी प्रेम प्रंसग को लेकर गाया गया है।
रंगकर्मी तिलक चंद रमोला ने भी सीमा चौहान भी गाये गीतों की भुरी भुरी प्रशंशा करते है कहते इससे पुर्व सीमा चौहान रंवाई लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दे चुकी है ।
टीम यमुनोत्री Express