सुनील /जय प्रकाश
बड़कोट। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़कोट क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन (नियंत्रण क्षेत्र) बनने शुरू हो गये है , बुधवार की सांय तक 23 लोग संक्रमित आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने आई.टी.आई.रोड़ के वार्ड न 05 और वार्ड 06 , नगर पालिका कार्यालय के पीछे वार्ड न 04 सहित यमुनोत्री रोड़ पर सुरंग का कार्य कर रही गजा कम्पनी के 13 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटीव आने के बाद सुरंग क्षेत्र को कंटेनमेंन जोन बनाया गया है। इधर वृहस्पतिवार को 12 बजे तक दो लोग कोरोना पाॅजिटीव आने से शहर में हड़कम्प मचा हुआ है । इधर सुरंग को कंटेनमेंट जोन बनाये जाने के बाद भी गजा कम्पनी सुरंग में निर्माण कार्य करने मंे जुटी है जिससे पब्लिक के बीच अंसन्तोष पनप रहा है।
उपजिलाधिकारी चतर सिंह चैहान ने बताया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है । बड़कोट नगर क्षेत्र सहित आस पास के गांव और नौगांव नगर पंचायत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटीव आयी है। बड़कोट नगर में दो कंटेनमेंट जौन , पौलगांव सुरंग और नौगांव में वार्ड न 04 के एक हिस्से को कंटेनमेंन जोन बनाया गया है। उन्होने कहा कि आम पब्लिक को भीड़ कम करने के लिए बार बार कहा जा रहा है , बिना मास्क पाये जाने पर चालान भी किया जा रहा है उसके बाबजूद भी पब्लिक मानने को राजी नही है। उन्होने आम पब्लिक से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी , मास्क का प्रयोग सभी जनमानस करें । अदृश्य बीमारी कोरोना ने पहाड़ी क्षेत्रों में पैर पसार लिये है , सभी को जागरूक होना होगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कंटेनमेंन जोन में आवाजाही पुरी तरह प्रतिबन्धित रहेगी। जरूरी सामाग्री की आपूर्ति के लिए व्यवस्था की जा रही है।
टीम यमुनोत्री Express