उत्तरक़ाशी।
गोविंद वन्य जीव बिहार राष्ट्रीय पार्क पुरोला/ मोरी में एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे है । सेन्चुरी एरिया में चल रहे कार्यो के लिए ठेकेदार विभाग के वाहनों का खुले तौर पर उपयोग कर रहे है । विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी वाहन पर निर्माण सामाग्री की सफ्लाई की जा रही है ।
मालूम हो कि जनपद के सीमांत ब्लॉक मोरी में पड़ने वाले गोविंद वन्य जीव बिहार राष्ट्रीय पार्क में घटिया निर्माण व धरातल पर कार्य न होने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा भुगतान किये जाने के मामले पहले से उठ रहे है ,वन महकमे के उच्च अधिकारियों व जिला प्रशासन से जांच की मांग भी उठती जा रही है । वही नया मामला भी सामने आया जब पार्क के सरकारी वाहन में निर्माण की सामाग्री ढोई जा रही है । स्थानीय निवासियों ने सरकारी वाहन के दुरुपयोग पर पार्क के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है । फ़ोटो में आप देख सकते है कि किस कदर पार्क के वाहन पर निर्माण सामाग्री भर कर ढोई जा रही है।
टीम यमुनोत्री Express