देहरादून।
5 अप्रैल 2021 को राजीव गांधी नवोदय विधालय में डीएलएड बैच 2021-23 की कांउसलिंग के दिन 2017-19 बैच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बताया कि दिसम्बर 2019 में प्रशिक्षण पूर्ण कर लगातार आंदोलनरत है। दिन रात चले धरने के बाद नवंबर 2020 में सरकार द्वारा 2600 पदों पर विज्ञापन जारी करते हुए तय समय पर भर्ती पूरी करने हेतु कैंलेंडर भी जारी किया गया। किंतु अधिकतर जनपदों में डेटा एन्ट्री का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है जिससे स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि जारी कैलेंडर के अनुसार डाटा एंट्री का काम अप्रैल माह के अंत तक भी संभव नहीं होगा।
तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जनवरी 2021 में सीटेट पास उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने को कहा है जिससे तिथि बढ़ने व और अधिक विलंब होने की संभावना है। प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा ने बताया कि 30 अप्रैल तक भर्ती प्रक्रिया में स्टे लगा है हम सरकार से पुरजोर मांग करते हैं कि शीघ्रता से स्टे हटाकर व डेटा एन्ट्री का काम संपन्न करवाकर कैंलेडर अनुसार नियुक्ति पत्र जारी करे।
प्रशिक्षित मुकेश चौहान ने बताया कि हमारे अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई है और विभाग द्वारा पुनः 650 युवा बेरोजगारों की कांउसलिंग करवायी जा रही है जिससे 2 साल का कठिन प्रशिक्षण लेकर वो भी नियुक्ति हेतु दर दर भटकें।
आज विरोध प्रदर्शन में गौरव रावत,प्रकाश दानू, मुकेश चौहान, अरविंद नेगी,अरविंद रावत,अमित शर्मा, अजय कुमार, दीक्षा राणा, मन्नू सरोज,दीक्षा रावत,देशराज चौहान, मनोज रावत आदि लोग मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express