उत्तरकाशी ।
स्वास्थ्य,शिक्षा व स्वरोजगार के प्रति बेहद संजीदा जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने चिन्यालीसौड़ प्रखंड के श्रीकोट में पशु केंद्र,मशरूम फार्म,बनचौरा में पीएचसी व इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने श्रीकोट में नव निर्मित मशरूम सेंटर व जय माँ रेणुका मशरूम फार्म एवं पशु चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया। वर्तमान में जय माँ रेणुका मशरूम फार्म द्वारा 30 किलो मशरूम प्रतिदिन उत्पादन कर रहा है। जिसकी खपत स्थानीय बाजार चिन्यालीसौड़ व उत्तरकाशी में हो रही है। जिलाधिकारी ने मशरूम उत्पादन कर रही अंजू देवी की प्रशंसा की और अन्य लोगों को भी स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु नकदी फसलों पर भी ग्रामीणों को जोड़ने के निर्देश दिए। एनआरएलएम के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मशरूम का अचार, दुग्ध व्यवसाय से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण देने के निर्देश बीडीओ को दिए। गांव में बृद्धा,दिव्यांग, विधवा आदि पेंशन को लेकर समाज कल्याण विभाग को गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पशु उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित पंजिका को देखा। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने आयर्वेद अस्पताल का भी निरीक्षण किया उपस्थित पंजिका व दवाई पंजिका का अवलोकन किया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि ग्रामीणों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए चिन्यालीसौड़ जाना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग के अनुसार आयुर्वेद अस्पताल को कोविड-19 वेक्सिननेशन सेंटर बनाने के निर्देश दिये। तथा आगामी 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का टीकाकरण यहीं करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बड़ेथी- बनचौरा सड़क डामरीकरण को भी देखा तथा ईई लोनोवि को मानसून सत्र से पूर्व डामरीकरण के साथ नाली निर्माण के कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उसके उपरांत जिलाधिकारी ने बनचौरा में पीएचसी व इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया। पीएचसी में कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि वर्तमान तक 1198 बुजुर्गों के टीके लगाए जा चुके है। जिलाधिकारी ने कहा कि माह अप्रैल में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टिके लगाए जाने है। इस हेतु अभी से पुख्ता तैयारी करना सुनिश्चित करें। जीर्णशीर्ण मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र व आवासीय भवन को तोड़ने व एक्सरे मशीन के लिए नए भवन बनाने हेतु प्राकालन प्रस्तुत करने के निर्देश ईई लोनिवि को दिए।ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव सेंटर बनचौरा में खोला जाय। ताकि गर्भवती महिलाओं का प्रसव यहीं हो सकें। इस हेतु एक स्टाफ नर्स व आवश्यक खून जांच हेतु एक टेक्नीशियन की तैनाती की मांग की गई। जिलाधिकारी ने ओटी रूम को प्रसव केंद्र बनाने व डिलबरी बैड सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं हेतु प्राकलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा इंटर कालेज में खेल मैदान,भवन की छत मरम्मत,एनसीसी कैडेट शुरू करने की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका को भी देखा तथा कालेज की होनहार छात्रा करिश्मा को प्रशस्ति पत्र भी दिया। दरसल उक्त छात्रा के द्वारा कक्षा 10 को बोर्ड परीक्षा में गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल किये थे। जिलाधिकारी ने बनचौरा में वाटर कंजरवेशन के कार्य पर जोर दिया। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बनचौरा आदि गांव में वाटर कंजर्वेशन के कार्य किये जाय। इस हेतु चाल खाल व खंतीयों का निर्माण करवाया जाय।ताकि पानी के स्रोत रिचार्ज हो सकें।
निरीक्षण के दौरान ईई लोनिवि चिन्यालीसौड़ सुरेश तोमर, बीडीओ दृष्टि आनन्द व तहसीलदार उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express