बड़कोट।
ग्राम पंचायत धराली में 8 दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है ,जल जीवन मिशन के तहत नये कनेक्शन दिए जाने से पेयजलापूर्ति की परेशानी खड़ी हो गयी है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
मालूम हो कि बडकोट तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा धराली में उत्पन्न पानी की समस्या से पुरा गांव पिछले आठ दिनों से महिलाएं एवं बच्चे पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान श्रीमती सावित्री देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत धराली में पिछले 30 सालों से ग्राम सभा पानी की स्वयं की पेयजल पाइप लाइन से पानी को सुचारू रूप से चलाती आ रही थी। परन्तु वर्तमान समय में जल जीवन मिशन के ठेकेदार व विभाग द्वारा गांव की पाइप लाइन को जगह-जगह से कैनेक्शन
जोड़ने की वजह से गांव पुरी तरह से पानी के किल्लत से जूझने को मजबूर हो गया है । ठेकेदार की मनमानी से गांव में गौशालाओं में पानी के लगभग 5 कनेक्शन बिना गांव के ग्रामीणों से पुछकर दे दिए गए हैं। ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है और पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है । गांव वासि इस सम्बन्ध में अब बहुत आक्रोशित हैं। ग्राम प्रधान ने इस सम्बन्ध में कार्यवाही न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।
टीम यमुनोत्री Express