सुरेश रमोला। ब्रह्मखाल
भारतीय स्टेट बैंक ब्रह्मखाल का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया। प्रशासन ने पॉजिटिव कर्मी को आइसोलेशन में भेज दिया है। उपजिलाधिकारी डुंडा ने बताया कि अन्य स्टाफ को भी क्वारंटिन होने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो भी ब्यक्ति उक्त स्टाफ के संपर्क में आये हो वै भी स्वयं को क्वारंटिन कर दे। शाखा प्रबंधक सहित बैक के सभी कर्मी क्वारंटिन हो गये है और पांच दिन तक बैंक में किसी प्रकार का काम-काज नहीं हो सकेगा। अब मंगलवार ३० मार्च को बैंक में कामकाज शुरू हो सकेगा। प्रशासन ने सभी बैंक कर्मियों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिये है और सभी क्षेत्रवासियो को कोविड नियमों के पालन करने को कहा है।
टीम यमुनोत्री Express