बड़कोट।
नौगाँव ब्लॉक के खाण्ड गाँव निवासी दिव्यांग अनुराग ने बिहार के पटना में राज्य के लिए 3 पदक जीते है । 21 से 23 मार्च तक आयोजित 17वें पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 60 प्रतिशत दिव्यांग अनुराग ने रवांई व उत्तरकाशी जनपद सहित राज्य का नाम रोशन किया है ।
मालूम हो कि बिहार के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स पटना में आयोजित 17वें पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राज्य के लिए 400 मीटर रेस में और गोला फेंक प्रतिस्पर्धा में सिल्वर पदक और 800 मीटर रेस में कांस्य पदक पर कब्जा किया। आपको बताते चले कि पैरा ऑलंपिक खिलाड़ी अनुराग की 400 मीटर की टाइमिंग 1.25 रही 800 मीकी 3.35 सेण्ड रही गोला 5 Kg का गोला 6.6 मीटर फेंका ।
दिव्यांग अनुराग के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एथलीट में 3 पदक जीतने पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण , नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत , ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार,राज्य दिव्यांग सलाहकार समिति सदस्य सुरेंद्र रावत, विकलांगता बोर्ड व विजय पब्लिक स्कूल प्रबंधक श्रीमती विजय लक्ष्मी जोशी सहित रवांई घाटी के प्रबुद्ध जनों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं देते हुए अनुराग को बधाई दी है । पैर ओलंपिक खिलाड़ी अनुराग बड़कोट में
एफआईए टेक्नोलॉजी प्राइवेट लि. कम्पनी के तहत एस बी आई में बैंक मित्र के तौर पर कार्यरत है।
टीम यमुनोत्री Express