ब्यूरो
बड़कोट। नगर पालिका परिषद बड़कोट में पानी की किल्लत दूर होने का नाम नही ले रही है, नगर के वार्ड न 07 सरूखेत की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन और उत्तराखण्ड जल संस्थान में जाकर सहायक अभियन्ता का घेराव कर पेयजल आपूर्ति किये जाने की मांग के साथ अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा ।
मालुम हो कि नगर पालिका परिषद में वार्ड न 03 , वार्ड न 04 और वार्ड न 07 सरूखेत में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। दर्जनों परिवारों को लगभग एक माह से पानी की एक बूंद भी नसीब नही हो पायी है। और नगर वासी पीने के पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। वार्ड 07 सरूखेत की महिला श्रीमती सुन्दरा देवी ,श्रीमती मंजू रावत, श्रीमती प्यारदेई , आजाद चौहान, जैविरी रावत, फुलम रावत, कुसूम धनाई , रशमी नौटियाल, बबली चौहान, बचन सिंह पंवार , रोशन सिंह आदि का कहना है कि वार्ड न07 के नगर वासी लगभग एक महिने से पानी पानी को मौहताज हो रखे है। विभाग द्वारा पानी के बिल दिये जा रहे है परन्तु पीने के लिए एक बूदं भी नसीब नही हो पा रही है। नगर की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी बड़कोट और अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को पत्र लिखकर पेयजल आपूर्ति किये जाने की मांग की है। नगर की महिलाओं ने ज्ञापन देने के साथ सहायक अभियन्ता का घेराव भी किया और जल्द पेयजल आपूर्ति न किये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। इधर उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने कहा कि वार्ड न 07 की कुछ महिलाओं ने पानी की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा है इस पर विभाग से वार्ता कर पेयजल आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये गये है। सहायक अभियन्ता देवराज तोमर ने बताया कि सरूखेत में हर रोज तो नही पर दूसरे दिन पानी दिये जाने की व्यवस्था की गयी है और लोनिवि गेस्ट हाउस से नीचे लगभग एक दर्जन परिवारों के लिए हैण्ड पम्प से अतिरिक्त लाईन विछाकर पानी की व्यवस्था की जा रही है । उन्होने बताया कि नगर के लिए आ रहे पानी के स्रोत में पानी काफी कम हो रखा है। इसके लिए अन्य पानी के स्रोत खोजे जा रहे है।
टीम यमुनोत्री Express