Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

‘‘नेकी का बैंक‘‘हुआ विधिवत शुभारम्भ,जरूरतमन्दों को मिलेगी मद्द

जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो‘‘ ग्रुप ने नगर पालिका के मुख्य बाजार में ‘‘नेकी का बैंक‘‘ बनाते हुए जरूरतमन्दों को समर्पित किया , बैक का उद्घाटन उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने पूजा अर्चना के बाद रिबन काटकर किया ।
मालुम हो कि नगर पालिका बड़कोट में सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो‘‘ ग्रुप जरूरतमन्द , गरीब व असाहय लोगों की मद्द के लिए लम्बे समय से कार्य कर रहा है। ग्रुप ने टीनशेड तैयार कर ‘‘नेकी का बैंक ‘‘ बनाया जिसमें आम लोगों से अपील करते हुए कि आपके घर पर जरूरत नही तो छोड़ जाये और जिन्हे जरूरत है वह ले जाये स्लोगन के साथ विधिवत शुभारम्भ किया गया।

उपजिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा कि कई परिवार है जिनके पास जरूरत से अधिक है ,अनफिट कपड़े , फैशन से हट चुके कपड़े ,शूज व सामान होता है जिसे वह अपनी स्वैच्छा से नेकी का बैंक में रखकर जरूरतमन्द की मद्द की जा सकती है। आज भी कई जरूरतमन्द हैं जिन्हे कपड़ो या अन्य सामाग्री की आवश्यकता है। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप इस तरह के सामाजिक कार्य कर सहयोग की ललक भी समाज के बीच में जगाने का कार्य कर रहे है। उन्होने ग्रुप की पुरी टीम को बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत और नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी ने इस पहल पर पूर्ण सहयोग के साथ कहा कि जय हो ग्रुप की यहा सुन्दर पहल है , जरूरतमन्द को बिना हिचके उसके जरूरत का सामान मिल पायेगा। ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने नगर व क्षेत्र वासियों से जरूरतमन्दों के लिए पुराने साफ सुथरे कपड़े दान करने की अपील की । थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली ने नेकी का बैंक बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया और आम लोगों से इसमें आगे आने का आहवान किया। इस मौके पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी ,मोहित अग्रवाल, अजय रावत , संयोजक सुनील थपलियाल , ,महिताब धनाई ,द्वारिक सेमवाल, दिनेश रावत,नितिन चौहान,जय प्रकाश बहुगुणा, अनिल रावत, शान्ति प्रसाद रतुड़ी, प्रदीप जैन , अमर शाह , उत्तम रावत,नरेश राणा सभासद त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल, महिदेव रावत, निलाम्बर डिमरी , रविन्द्र सिंह रावत, नवीन दमीर ,उपेन्द्र रावत, बलेला, कान्तिराम सहित दर्जनों ग्रुप के स्वंयसेवी मौजद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

बी.एस. एस. स्कूल का शैक्षिक भ्रमण- शक्तिपीठ के दर्शन के साथ बच्चों ने साहसिक क्रियान्वयन, मेडिटेशन, योगा आदि के गुर सीखे। पढ़े पूरी खबर…..,

Team Yamunotri Express

दुखद: घास काटते गई महिला की पहाड़ी से गिरने से मौत।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:यमुनोत्री रोड़ पर यातायात पुलिस ने लागये चेतावनी बोर्ड

admin

You cannot copy content of this page