देहरादून।
सोमवार को श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता,( देहरादून) की *राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई* एवं *एक भारत श्रेष्ठ भारत* के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया।
आज के दिवस शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo(डॉ) केo एलo तलवाड़ ने किया।
आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मातृभाषा दिवस के अवसर पर अपने अपने विचार रखे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने इस अवसर पर अपने विचारों को व्यक्त किया और कहा कि मानव जीवन में भाषा की अहम भूमिका है भाषा के माध्यम से ही देश विदेश में संवाद स्थापित किया जा सकता है और आज के दिवस को मनाने का उद्देश्य *समस्त विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता एवं बहुभाषिकता का प्रसार करना है और दुनिया में विभिन्न मातृ भाषाओं के प्रति जागरूकता लाना है* । कार्यक्रम अधिकारी ने आज के दिवस का वर्ष 2021 का विषय *शिक्षा और समाज में समावेश के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देना है*।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने आज के शुभ अवसर पर अपने विचार रखे और अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस पर सभी को शुभ शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि सभी को अपनी मातृभाषा का ज्ञान होना अति आवश्यक है।
आज के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने अपने विचार रखे । महाविद्यालय के प्राध्यापकों में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा ,डॉ संजीव कुमार शर्मा, डॉ सीमा पुंडीर, डॉ जितेंद्र दिवाकर,डॉ देशराज सिंह आदि ने अपने विचार रखे एवं अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और प्रतिभाग किया ।प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रियंका, निकिता, दिव्या, रविता, रिंकी, कांता,नेहा, प्रतिमा, कल्पना, सुमन, आंचल, सरिता आदि उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express