बड़कोट।
जीवन मे अदम्य साहस ,जज्बा और कुछ कर गुजरने की हिम्मत इंसान को उसकी मंजिल तक पहुँचा ही देती है ऐसा ही कर दिखाया है
जनपद उत्तरकाशी के सेवानिवृत्त आर्मी सैनिक रामकृष्ण बडोनी निवासी ग्राम सिडक व वार्ड नंबर 4 नगर पालिका बड़कोट के पूर्व सभासद ने रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में उत्तराखंड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियन 2020-21 की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
उल्लेखनीय है कि यह चैंपियनशिप दिसंबर 2020 में होनी थी,लेकिन कोविड-19 के चलते यह आज संपन्न हो पाई है। श्री बडोनी 70 वर्ष की उम्र मे 3000 हजार मीटर,1500 मीटर,800 मीटर तीनों में प्रथम स्थान पर रहे हैं।प्रतियोगिता में 1000 से ऊपर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । श्री बडोनी ने रवांई घाटी सहित जनपद का नाम रोशन किया। नगर पालिका परिषद , क्षेत्र वासियों सहित यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, राज्य मंत्री जगवीर भंडारी,जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार, जय हो ग्रुप आदि ने बहुत-बहुत , बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
टीम यमुनोत्री Express