Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

“जय हो ” ग्रुप ने 5700किमी साइकलिंग में निकली श्रुति और सविता का बड़कोट में किया भव्य स्वागत

बड़कोट
सामाजिक चेतना की बुंलन्द आवाज “जय हो” ग्रुप ने 5700 किमी की साइकलिंग में निकली श्रुति रावत और सविता मेंहतो का बड़कोट पहुँचने पर भव्य स्वागत करते हुए हौसलाअफजाई कर बधाई दी ।
मालूम हो कि ट्रान्स हिमालया साइकिलिंग एक्सपीटीशन 5700 किलोमीटर की यात्रा है जिसकी शुरुआत अटारी बॉर्डर पंजाब से शुरुआत करने व एक संदेश के साथ अखंड हिमालया, स्वछ हिमालया, कर्तव्य गंगा ,वा महिला सशक्तिकरण संदेश के साथ 8 राज्यों वा एक नेपाल देश की यात्रा पे रहेगे ।पंजाब के बाद जम्मू कश्मीर , फिर हिमाचल प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड (त्यूनी पुरोला बड़कोट , उत्तरकाशी,घनसाली अल्मोड़ा पिथौरागढ़ फिर ) नेपाल से होकर दार्जिलिंग सिक्किम असम वा अंतिम अरुणाचल प्रदेश में यात्रा का समापन करेंगे।
श्रुति रावत ग्राम गोरशाली भटवाड़ी जो वर्तमान में एमएससी की डिग्री कालेज उत्तरक़ाशी की छात्रा है जबकि,,सविता मेहतो बिहार की छपरा जिला से है उत्तरकाशी ही रहती है ,
साइक्लिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड है और मॉन्टेनेर में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज है,,
इसके साथ ये पहली बालिका/महिला है जिन्होंने सायकिल के साथ पूरा देश 12500 किलोमीटर की यात्रा की है
।इस मौके पर जय हो ग्रुप के प्रवेश रावत,अजय रावत, विनोद नौटियाल, मस्तराम, आशिष पंवार, आशिष काला, मोहित अग्रवाल, मुकेश राणा, मदन पैन्यूली, रजत अधिकारी , उपेन्द्र असवाल, भगवती रतूड़ी सहित दर्जनों स्वंयमसेवी मौजूद थे।

Related posts

बुधवार तक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बन्द, शराब की दुकान भी दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी

admin

दुःखद :गहरी खाई में गिरा बुजुर्ग, दर्दनाक मौत, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:ब्यापार मण्डल मोरी के महावीर अध्यक्ष और मोहित बने महामंत्री

admin

You cannot copy content of this page