Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:17.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने एक ब्यक्ति को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान को लगातार जारी रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को और भी अधिक प्रभावी तरीके से चैकिंग करते हुए नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बक्शा न जाने तथा उनके प्रति कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कर उत्तरकाशी को नशा मुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया हुआ है। जिसके क्रम में विगत शनिवार कि रात्रि में विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा एक पुलिस टीम को घटित कर मनेरा बाईपास तिराहा के पास सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के लिए भेजा गया, चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति *लदीपक बिजल्वाण पुत्र श्री विशालमणि निवासी ग्राम थलन पो0 मुस्टिकसौड तह0 भटवाड़ी थाना कोतवाली उत्तरकाशी एक बुलेरो वाहन से उत्तरकाशी आ रहा था शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 17.19 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि 3 साल से इसकी इंद्रावती पुल के पास मोटर साईकिल स्पेयर पार्ट की दुकान है वह इस स्मैक को देहरादून से लेकर आया है तथा वह खुद इसका प्रयोग करता है तथा कुछ उसके द्वारा इसको बेचना भी था। इस सम्बंध में अभियुक्त से गहनता से पूछताछ कर जानकारी एकत्र की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में उक्त अभियुक्त के विरुध्द NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस इसे रिमांड पर लेकर और गहनता से पूछताछ करेगी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1-उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
2-कानि0 मनीष-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 नीरज रावत-थाना कोतवाली उत्तरकाशी
4-ADTF टीम उत्तरकाशी।शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 2000 रु के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

Related posts

उत्तरकाशी:महिला पुलिसकर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, महिला श्रद्धालु का खोया पर्स नकदी सहित वापस लौटाया

admin

गैस सिलेंडर फटने से 3 मंजिला आवासीय भवन आग की चपेट में, माँ बेटी भी झुलसी ,कोई जनहानि नही,पढ़े पूरी खबर…..

admin

पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर वासियों में आक्रोश , किया घेराव

admin

You cannot copy content of this page