Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

ग्रामीण भी उतरे देवस्थानम बोर्ड अधिनियम को भंग करने की मुहिम में , आशीर्वाद यात्रा में मिल रहा है भारी समर्थन ,73 दिनों से आंदोलन जारी

 

उत्तरकाशी।

देवस्थाम बोर्ड को भंग करने की मुहिम में चार धाम स्थलों के तीर्थपुरोहितों के अलावा गाँव गाँव से भी ग्रामीणों का समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है ।श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्र के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में देव आशीर्वाद यात्रा माँ भगवती और समेश्वर देवता के प्रांगण में देव आशीर्वाद के साथ 5 गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ पंच मालगुजार रैथल पंचगाई के साथ विचार विमर्श किया गया सभी ने एक स्वर में देवस्थानम बोर्ड को खत्म करने का ऐलान माँ भगवती के प्रांगण से शुरू किया गया इस अवसर पर सुशील राणा प्रधान रैथल महेंद्र पोखरियाल प्रधान नटिन सुनीता रावत प्रधान, अनिता देवी प्रधान बन्द्राणी गजेंद्र राणा पंच मालगुजार रैथल,रामचन्द्र राणा, सुरेश रतूड़ी वन सरपंच, सोना देवी महिला मंगलदल रैथल, विजय राणा,रतनदास, पुलमदास जनमदास धर्मदास भागवत राणा भगेश्वरी देवी पुलमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

वही दूसरी ओर  गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड को ले करके तीर्थ पुरोहितों का धरना 73 वे दिन और क्रमिक अनशन 53 वे दिन जा रहा इस अवसर पर राकेश सेमवाल ज्योति शरण सेमवाल गगन सेमवाल गजेंद्र सेमवाल कृष्णा सेमवाल सुनील सेमवाल राजेन्द्र सेमवाल सेमवाल मनोहरी सेमवाल सुमेश सेमवाल अनूप सेमवाल प्रभाती सेमवाल कामेश्वर सेमवाल कृष्णा नन्द विमल सेमवाल प्रेमबल्लभ सेमवाल आदि मौजूद रहे

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाएं और स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में नौगाँव की लाडली बेटी प्रियांशी रावत ने देश में तीसरे नम्बर की खिलाड़ी का खिताब जीता,किया नाम रोशन,पढ़े पूरी खबर….

Team Yamunotri Express

उत्तराखण्ड की धामी सरकार के सामने पांच बड़ी चुनौतियां,जानने के लिए पढ़े पूरी खबर…….

admin

You cannot copy content of this page