Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑल वेदर के चल रहे रोड़ चौड़ीकरण से कई जगह बने डेंजर जोन 

 

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑल वेदर के चल रहे रोड़ चौड़ीकरण से कई जगह बने डेंजर जोन

बड़कोट( जयप्रकाश बहुगुणा ) – यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑल वेदर के तहत चल रहे रोड़ चौड़ीकरण से कई जगह डेंजर जोन बन गया है जिसे आवाजाही कर रहे यात्रियों सहित वाहनों को खतरा बना हुआ है । यमुनोत्री बड़कोट मोटर मालिक टेक्सी एशोसिएशन ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर डेंजर जोन को सही करवाने की मांग की है। मालूम हो कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालिगाड के समीप पटारी खाड़ी में आये दिन चट्टानी मलवा आने से मार्ग बंद हो जा रहा है उक्त स्थल डेंजर जोन बन गया है । कई बार वाहनों पर पत्थर भी आ चुके है । यमुनोत्री बड़कोट मोटर मालिक टेक्सी एशोसिएशन अध्यक्ष अजय चौहान, सचिव दिनेश भारती, उपाध्यक्ष रमेश साई, सहसचिव अवतार सिंह ,कोषाध्यक्ष महिदेव सिंह ,क्षेत्र पंचायत सदस्य राना रोहित सिंह ने उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में एन एच 94 के डेंजर जोन को सही करने की मांग की है । इधर उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि  राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को सभी डेंजर जोन को सही करने के निर्देश दिए गए है साथ ही बरसात के मौसम में सभी डेंजर जोन स्थलों पर जेसीबी मशीन की तैनाती किये जाने को कहा गया है ।

टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस

 

Related posts

यमुना घाटी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा और व्यापारियों को भेंट श्रीमद्भागवत गीता…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

ऋषिकेश में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर -17 क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तरकाशी को पराजित कर पिथौरागढ़ ने सीरीज पर किया कब्जा

admin

आस्था।देवल डांडा में नागराजा मन्दिर बनकर तैयार दर्शन के लिए लग रहा भक्तों का तांता।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page