देहरादून।
गढ़वाल मण्डल के पांच पर्वतीय जनपद,उत्तरकाशी, टिहरी,पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं कुमाऊं मण्डल के चार पर्वतीय जनपद अलमोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत को सासद प्रदीप टम्टा द्वारा 2019 की सांसद निधि से प्रत्येक जनपद अस्पताल मुख्यालयों को 10 लाख रुपये की सांसद निधी जारी की गयी हैं। उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि गढ़वाल मंडल विजय पाल रावत ने दी । उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में बागेश्वर जनपद की विशेष मांग पर 15 लाख रूपये की अतिरिक्त सांसद निधी ऑक्सीजन प्लांट हेतु जारी की गयी है।
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल और सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज को भी 15 लाख रूपये प्रत्येक को ऑक्सीजन प्लांट हेतु सांसद निधी प्रदान की गयी है।
*इसे खर्च करने की मद और इसका उपयोग जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम करेगी।* उन्होंने राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्ट का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया। विजयपाल ने कहा कि सांसद प्रदीप टम्टा जी की 1 करोड़ पैंतालीस लाख रूपये की सांसद नीधी जार की है।उन्होंने बताया कि अभी तक उत्तरकाशी के जितने भी पेशेंट देहरादून और एम्स रेफर किये गये है उनमें भी प्रदीप टमटा जी ने COVID HELP CENTRE UK के फाऊंडर सदस्य विजयपाल रावत के अनुरोध पर बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है।
टीम यमुनोत्री Express