सुनील थपलियाल
उत्तरकाशी। कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण अब आम लोगों को डराने लगा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद की सीमा अन्तर्गत डामटा , नगुण चिन्यालीसौड़ और आराकोट में वैरियर लगवाकर बाहरी जनपदों व राज्यों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कोविड जांच एंव कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देखने व एंट्री के लिए टीम गठित कर दी गयी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद सीमा के सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदार को निर्देशित करते हुए जनपद में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है । जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि डामटा पुलिस वैरियर के पास चैकपोस्ट बनवाकर बाहरी जनपदों से आने वालों की एंट्री एंव अन्य राज्यों से आने वालों से 72 घण्टे अन्तर्गत निगेटिव रिपोर्ट के बाद जनपद में प्रवेश दिया जाने का प्रावधान रखा गया है । इसमें पुलिस ,स्वास्थ्य कर्मी एंव अन्य विभागों के कर्मचारियों को लगाया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में कोरोना का प्रकोप न हो इसके लिए सभी को सचेत रहने की आवश्यक है। उन्होने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 के नियमों का सभी अनुपालन करें और मास्क व दो गज दूरी का सभी ध्यान रखें । उन्होने 1 अप्रैल से जनपद की सीमाओं पर कड़ाई से पालने करने का कोविड टीम को दिशा निर्देश दिये है। इधर जनपद के नगुण चिन्यालीसौड़ और आराकोट सीमा पर वैरियर लगा कर कोविड की जांच व हर व्यक्ति की एंट्री किये जाने के बाद जनपद में प्रवेश की अनुमति होगी।
टीम यमुनोत्री Express