यमुनोत्री express ब्यूरो
गैरसैंण:चमोली
जनपद पुलिस ने एक ब्यक्ति को तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है,यशवन्त सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली के निर्देशन में मादक पदार्थों, अवैध शराब के विरुद्ध जनपद में चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के दौरान कल को चौकी मेहलचौरी द्वारा एक अभियुक्त केसर सिंह पुत्र लछम सिंह निवासी नागचुलाखाल थाना गैरसैंण जनपद चमोली को 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(बैगपाइपर) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्घ थाना गैरसैंण पर मु.अ. संख्या 5/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में
उ. नि. हेमदत्त भारद्वाज,
कानि. मनमोहन आदि शामिल थे।