Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:सड़क निर्माण कार्य बाधित करने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने दिया धरना

 

जय प्रकाश बहुगुणा
बडकोट /उत्तरकाशी

सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने वालों के विरुद्ध ग्रामीण ने यहाँ सोमवार को जुलूस प्रदर्शन कर तहसील में धरना दिया।यमुनोत्री क्षेत्र से लगी गीठ पटटी के मदेश ,निषणी गाँव के ग्रामीणो ने सालभर से अधर मे लटकी राना चटटी- निषणी मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरु करने की मांग को लेकर जलुश प्रदर्शन कर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया और प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजा । मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि शासन द्वारा जनता की बर्षो पुरानी मांग पर यमुनोत्री हाईवे से रानाचटटी से निषणी गाँव तक करीबन साढे छः किमी सडक स्वीकृत कर पी एम जी एस वाई पुरोला को निर्माण कार्य करने को कहा । जिसमे साढे चार किमी सडक कटने के बाद पिडकी के ग्रामीणो ने गाँव को सडक सुविधा से बंचित रखने के खिलाफ निर्माणाधीन सडक निर्माण कार्य एक साल से रोका.हुआ है विभागीय अधिकारियों की लापलवाही के कारण आज सडक निर्माण शुरु करवाने को लेकर निषणी मदेश के ग्रामीणो ने तहसील मुख्यालय पर जलुश प्रदर्शन कर धरना शुरु किया और एस उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिह रावत को पत्र भेजा पत्र मे सडक कार्य शुरु करने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है एस डी एम चतर सिह चौहान ने कहा कि वह सम्बधित विभाग से सम्पर्क मे हैव जल्दी ही समाधान करने का भरोसा दिलाया । इस मौके पर अजय चौहान,अनिल पंवार,जबर सिह,दिनेश सोनी,राजेद्र सिह,धीरज,जसमिला देवी,सरजी देवी,सुनील चौहान,भगत सिह,चद्रमोहन राणा, संतोष सिह,भजनसिह आदि धरने पर बैठे थे ।

Related posts

दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी रात्रि प्रवास का ढोल पीटता सिस्टम आखिर कब जागेगा?

Arvind Thapliyal

स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने विश्वजीत नेगी और उत्तरकाशी के जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल को बनाया सचिव । 

Arvind Thapliyal

अमृत महोत्सव के समापन पर- जनपद के सबसे बड़े ब्लॉक में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक होंगे भव्य कार्यक्रम ,पढ़े पूरी खबर,.

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page