नौगांव/अरविन्द थपलियाल। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया है और अब यहां पर प्रशासन काम करेंगे।
पंच वर्षीय कार्यकाल के दौरान जनपद उत्तरकाशी में विभिन्न ग्राम प्रधानों ने अपने कार्यकाल में चहुंमुखी विकास किया है।
विकासखण्ड नौगांव के अंतर्गत भाटिया ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान राकेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों से स्वीकृत विकास कार्यों को धरातल पर उतारा गया है।
ग्राम पंचायत के अंतर्गत:१-पंचायत भवन निर्माण,२-बारात घर का निर्माण,३-गांव के पेयजल मुल श्रोत का जीर्णोद्धार,४-गांव में सैकड़ों योजनाओं को भूमि सुधार के अंतर्गत धरातल पर उतारा,५-ग्राम पंचायत में सोलर प्लांट लगवाया,६-गांव में पचास से अधिक गौशालाओं का निर्माण ७-गांव में स्वजल के अंतर्गत दर्जनों शौचालयों का निर्माण ८-अनुसुचित बस्ति में सभी मुख्य मार्गों में इंटलोक टाईल सहित मरम्मत ८-विधालयों में सुरक्षात्मक कार्य और भवनों की मरम्मत ९-कृषि विभाग के ग्राम के अंतर्गत घेरबार,१०,ग्राम पंचायत में सौर ऊर्जा से चारों तरफ मरकारीयां लगवाईं।
१२-भाटिया-लुकमुंडी सड़क को शासन से मिली हरि झंडी,मेरी गांव मेरी सड़क के तहत स्वीकृत करवाई।
और इसके अलावा गांव सफाई व्यवस्था के लिए उचित प्रबंध करवाया।
प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि सैकड़ों विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के अलावा उन्होंने सैकड़ों लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन,और किसान पेंशन सहित सभी केद्र और राज्य की योजनाओं से ग्राम पंचायत के लोगों को लाभान्वित किया ।
प्रधान राकेश कुमार बताया कि उन्होंने लोगों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और सैकड़ों योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है
ग्राम पंचायत में हुये विकास कार्यों के लिये खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी और जिले स्तर सहित विकासखण्ड स्तर के सभी अधिकारियों का आभार जताया और धन्यवाद किया।