Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट का 160छात्राओं का दल पंहुचा हिमरोल जगमोहन राणा केउद्यान व फूड प्रोसेसिंग यूनिट में सीखें बागवानी का लिया प्रशिक्षण… पढ़ें।

नौगांव/अरविन्द थपलियाल।नौगांव प्रखंड के हिमरोल गांव में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट ने ग्राम पंचायत हिमरोल में किसान भूषण जगमोहन राणा के उद्यान व फूड प्रोसेसिंग यूनिट में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया गया जिसमें छात्राओं ने कृषि बागवानी के गुरु सीखें गये। छात्राओं ने इस भ्रमण में विशेष तौर पर बागवानी के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारियां ली गई जिसमें हाई डेंसिटी रूट स्टॉक सेब के साथ-साथ मल्टी क्रॉप फार्मिंग व हर्बल प्लांट्स जैसे तुलसी, रोज मेरी , गुलाब, स्टीविया आदि के बारे में जानकारियां प्राप्त की गई इसके साथ-साथ पहाड़ों में उत्पादित होने वाले फल सब्जी को प्रोसेस करके उसको जूस चटनी आदि फॉर्म में कन्वर्ट करके उसे निर्मित प्रोडक्ट कैसे तैयार किया जाता है।

इसके साथ-साथ किसान भूषण जगमोहन राणा बताया गया कि पढ़ाई के साथ-साथ हम कृषि बागवानी कर भी अपने आप को परिपक्व बना सकते हैं और अपना स्वयं का स्वरोजगार कर हम रोजगार लेने वाले नहीं रोजगार देने वाले बन सकते हैं।

मालूम हो कि जगमोहन राणा किसान पंडित स्वर्गीय भरत सिंह राणा के सुपुत्र हैं जो आज किसान भूषण के नाम से मशहूर हैं और वह बागवानी और फूडप्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं जिसमें राणा ने अपार सफलता प्राप्त की है।

प्रधान ग्राम पंचायत हिमरोल कार्यक्रम के इस अवसर पर श्रीमती मधुबाला बडोनी, प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत, पीटीआई अध्यक्ष जगमोहन विश्वकर्मा, अरविंद बडोनी सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

अग्रिम आदेशों तक नहीं खुलेंगे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय,10,11व12वीं की कक्षाएं ही संचालित होंगी 31 जनवरी से

admin

उत्तरकाशी:हरेला बायोडायवर्सिटी महोत्सव के तहत सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल ज्ञानसू में संगोष्ठी एवं पौधरोपण

admin

देहरादून नगर निगम व झंझरा,रायपुर ब्लॉक क्षेत्र में स्कूलो में अवकाश,भारी बारिश ,पढ़े पूरी खबर…..

You cannot copy content of this page