कर्णप्रयाग (चमोली)।डॉ० शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वीं जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन.खाली द्वारा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत का व्यक्तित्व वर्तमान समय में हमारे लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० राधा रावत ने भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत के व्यक्तित्व और कृतित्व के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी जानकारी छात्र- छात्राओं के सम्मुख साझा की। इस कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डा० इंद्रेश कुमार पांडे और राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ० कीर्ति राम डंगवाल ने भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत के व्यक्तित्व के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रज्ञा बी०ए० पंचम सेमेस्टर,द्वितीय स्थान अंशुल रावत बी० ए० पंचम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान प्रियंका तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिना बी० एस०सी० पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्रज्ञा, बी०ए० पंचम सेमेस्टर तृतीय स्थान प्रियंका बी०ए० पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ०अखिलेश कुकरेती, डॉ० इंद्रेश कुमार पांडे, डॉ०भालचंद सिंह नेगी, डॉ०बी० आर० अंथवाल, डॉ० कीर्तिराम डंगवाल, डॉ० हरीश बहुगुणा रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारियों ने भी गोविंद बल्लभ पंत जी का भावपूर्ण स्मरण किया।