कर्णप्रयाग (चमोली)।डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश कुकरेती के नेतृत्व में प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व को भी बताया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. चंद्रावती टम्टा, डा. हिना नौटियाल व स्वयंसेवियों द्वारा नौटी बैंड पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । कार्यक्रम में डा. कविता पाठक, डा. इन्द्रेश पाण्डेय, डा. विजय, डा. रविन्द्र, डा. स्वाति सुंदरियाल, डा. पूनम, डा. नरेंद्र पंघाल, डा. कमल किशोर द्वेवेदी, वैयक्तिक अधिकारी एल.एल. मुनियाल, मुकेश कंडारी, आदि उपस्थित रहे ।
previous post