Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बेहतर ड्यूटी करने वाले जवानों को कप्तान ने प्रशस्ति पत्र व नकद पारितोषिक देकर की हौसला अफजाई,आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिये निर्देश… पढ़ें।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।चारधाम यात्रा में इस वर्ष प्रारम्भ से ही अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहा है, यात्रा में इस वर्ष गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या ने पुराने सभी रिकॉर्ड को पार किया, गंगोत्री धाम एवं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब तक की यात्रा में बेहतर ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों को कल दिनांक 19.06.2024 को अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा ड्यूटी स्थल पर जाकर प्रशस्ति पत्र/नकद पारितोषिक देकर जवानों का हौसला अफजाई किया गया।
बेहतर यात्रा प्रबन्ध, सुचारु यातायात व्यवस्था एवं आगामी मानसून सीजन से निपटने के लिए एस0पी0 अर्पण यदुवंशी द्वारा लगातार यात्रा मार्गों का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित यातायात के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं, कल उनके द्वारा पुनः गंगोत्री धाम/गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग एवं मार्ग पर नियुक्त ड्यूटियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके द्वारा रुट, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये ड्यूटी पर नियुक्त जवानों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, दुर्घटनाग्रस्त सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर क्रेस बैरियर लगाये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग से पत्राचार करने, ट्रैफिक दबाव अधिक होने पर आवश्यकतानुसार संकरे व संवेदनशील मार्गों पर गेट सिस्टम से वाहनों को भेजने के निर्देश दिये गये। सोनगाढ में बनाई गई अस्थाई सीजनल पुलिस चौकी में नियुक्त पुलिस जवानों को ब्रीफ करते हुये उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत रिस्पाँस देने, संवेदनशील स्थानों पर यातायात नियमों से सम्बन्धित साइन बोर्ड लगवाने, हेलमेट पहनकर व विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। गंगोत्री घाट का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा चौकी प्रभारी गंगोत्री श्री जगत सिंह एवं SDRF की टीम को श्रद्धालुओं को स्नान हेतु घाटों पर अत्यधिक बहाव में न जाने देने अथवा श्रद्धालुओं को इस सम्बन्ध में जागरुक करने के निर्देश दिये गये। चौकी प्रभारी गंगोत्री को CWC की टीम के साथ संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाकर बाल मजदूरी कराने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने, धाम में यात्रा व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश मंदिर परिसर में 50 मीटर की परिधि में रील्स अथवा विडियो ग्राफी न करने देने के सम्बन्ध में जागरुक/कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण/भ्रमण के दौरान उनके द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस जवानों से उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याएं पूछकर उनके समाधान का अश्वासन दिया गया।
इस दौरान निरीक्षक अभिसूचना इकाई बृजमोहन गुंसाई, वाचक पुलिस अधीक्षक उ0नि0 कोमल सिंह रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

हादसा। टैक्सी स्टेशन के पास गिरा खड़ा पेड़ बाल बाल बचे लोग।

Arvind Thapliyal

127वर्षीय स्वामी शिवानंद पंहुचे उत्तरकाशी और मतदान के के लिये किया जागरूक।

Arvind Thapliyal

टूर ऑपरेटर व पर्यटन व्यवसायियों ने सीएम के सामने रखा प्रस्ताव,दिए सुझाव

admin

You cannot copy content of this page