बड़़कोट ।यमुनोत्री धाम में आ रहे तीर्थयात्रियों को घण्टों वाहनों में रोकने से नाराज होटल व्यवसायियों ने यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी उत्तरकाशी से बड़कोट में मुलाकात कर अव्यवस्थित यात्रा को सुव्यवस्थित करने की मांग की।साथ ही बर्निगाड़ से कफनोल ,राड़ी होते हुए तीर्थयात्रियों को सीधे गंगोत्री भेजे जाने का विरोध जताया।
यमुनोत्री विधायक ने कहा कि यात्रा सुगम व सरल हो उसके लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिलाधिकारी को यात्रा सुरक्षित कराये जाने के साथ हो रही दिक्कतों को तत्काल सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा ने कहा कि हरिद्वार से चले तीर्थयात्रियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था नौगाँव,बड़कोट,खरादी आदि स्थानों में हो रखी ऐसे में उन्हें बर्निगाड़ से सीधे उत्तरकाशी भेजकर प्रशासन गलत कर रहे है। उन्हें उनके होटल तक आने दिया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस की एडवायजरी में यात्रा स्थगित करने को कहा गया जो गलत मैसेज है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से यात्रा स्थगित करने की अपील को वापस लेने की मांग की।
इस मौके पर दिनेश डोभाल,जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा जोगेंद्र सिंह, अनिल कुमार, अजय सिंह, दशरत आदि मौजूद थे।