उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।लोक सभा चुनाव के लिए दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो की होम वोटिंग की प्रक्रिया के दूसरे दौर में आज जिले में यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में एक मात्र मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रकार जिले में कुल 453 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें से जिनमें से 312 बजुर्ग एवं 141 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
जिले में होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए फार्म 12 डी में आवेदन करने वाले मतदाताओं में से कुल 484 मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 339 मतदाता तथा 145 दिव्यांग मतदाता थे।
जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया का पहला चरण 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संचालित हुआ था जिसमें 452 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर पर वोट डाले। होम वोटिंग के नोडल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दूसरे चरण में आज फिर से 03 मतदान टोलियों को 07 बूथों के अंतर्गत छूटे मतदाताओं के घरों पर वोट लेने के लिए भेजा गया था। लेकिन दूसरे चरण में आज एक मात्र मतदाता ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।