कर्णप्रयाग।.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) के बारे में जानकारी दी गई। व्याख्यान में असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य विजय कुमार ने पेटेंट एवं पेटेंट कैसे रजिस्टर किया जाता की जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन सत्र में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा.अखिलेश कुकरेती ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार व्यक्तियों को उनके दिमाग की रचनाओं पर दिए गए अधिकार हैं। वे आम तौर पर रचनाकार को एक निश्चित अवधि के लिए उसकी रचना के उपयोग पर विशेष अधिकार देते हैं। कार्यक्रम में डा.हरीश बहुगुणा,कुलदीप नेगी,डा.हिना नौटियाल, डा.कमल किशोर द्विवेदी सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।