Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

मोदी सरकार ने किया देश का सर्वांगीण विकास: सत्येन्द्र राणा।

नौगांव/अरविन्द थपलियाल।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने घर घर प्रचार अभियान तेज कर कर दिया है।टिहरी लोकसभा चुनाव प्रचार को जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा की अगुवाई में प्रचार टीम मुंगरसन्ति क्षेत्र में पंहुची जहां दारसौं में धयेश्वर नाग मंदिर प्रांगण में एक सभा आयोजित हुई जहां जिलाध्यक्ष सहित सभी नेताओं ने धयेश्वर नाग देवता मंदिर में दर्शन किये उसके बात वक्ताओं ने बताया कि मोदी सरकार में देश खूब आगे बढा है और विश्व के पटल पर देश का मान बढा है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और बताया कि मोदी ने देश का सर्वांगीण विकास किया है,इसी प्रपेक्ष में राणा ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया और बताया कि देश में मोदी सरकार एक ऐसी सरकार जिसने विकास घर घर पंहुचाया है चाहे आयुष्मान भारत हो या अटल आवास हो या किसान पेंशन चाहे पीएम अन्न योजना सहित तमाम ऐसी योजनाएं है जिनका संबंध सीधा जनता से है।
मालूम हो कि भाजपा नेता टिहरी संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह के लिये वोट मांगने आये थे और तीसरी बार मोरी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील लोगों से की।
टिहरी लोकसभा सीट सहित राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण का मतदान 19अप्रैल को होना है।
उसके बाद चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा का जत्था धारी क्षेत्र सहित बजलाडी़ क्षेत्र में पंहुचे।
लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत नारायण सिंह चौहान,पूर्व विधायक मालचंद, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा, नौगांव मंडल अध्यक्ष संदीप असवाल, बर्नीगाड़ डामटा मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुलोचना गौड़, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, पूर्व प्रमुख यशवंत कुमार,अमीता परमार, आनंदी राणा,कमला राणा,शांता रावत,डीपीसी मेबंर विजयपाल रावत, जगमोहन रावत, सरदार सिहं राणा, दयाराम थपलियाल,पृतिराम नौटियाल, रामस्वरूप थपलियाल, सुभाष थपलियाल, रामचंद्र थपलियाल, रामप्रकाश थपलियाल सहित भाजपा संगठन के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तराखंड राज्य उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन पंहुचे जनपद उत्तरकाशी भ्रमण पर अतिवृष्टि क्षेत्र का लिया जायजा…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:पुलिस ने बरामद किये करीब 2.50 लाख रुपये कीमत के खोये मोबाईल फोन

admin

21 महीने से गाय के पेट मे मरा हुआ बछड़ा (फीट्स) सफलता से निकाला बाहर। गौ सुरक्षित ,पढ़े पूरी खबर……

admin

You cannot copy content of this page