बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ अध्यक्ष बाबी पंवार लोकसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे हैं और राष्ट्रीय दलों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
लोकसभा चुनाव को देखते हुये अब बाबी पंवार से प्रदेश की जनता प्रभावित है और लोगों का बाबी पंवार को भरपूर सहयोग मिल रहा है।
टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार को जौनसार, बावर,से लेकर, रवांई घाटी और जौनपुर सहित उत्तरकाशी जिले से विभिन्न गांवों से सामाजिक संगठन और युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मालूम हो कि निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार को पुरोला के गुंदियाटगांव सहित बड़कोट सहित एक दर्जन से अधिक गांव का समर्थन मिल चुका है।
स्थानीय लोगों और युवाओं का कहना है कि जिस युवा ने अपना जीवन दाव पर लगाकर सरकारों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ा और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर लोगों की मांग उठाई अब ऐसे युवा को समर्थन देना आम जनता अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझ रही है।
27मार्च देर सांय जब टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार फेसबुक लाईक थे तो बाबी पंवार ने उत्तराखंड की जनता से अपील की कि वह इस राजशाही से लड़ रहे हैं और बताया कि एक तरफ राजशाही है और एक तरफ जनता।
बाबी ने लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान करने की अपील की।