उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। उत्तरकाशी वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह थलवाल की माता दिलासू देवी का मंगलवार सुबह देहरादून में निधन हो गया। वह करीब 89 वर्ष की थी। जो कि पिछले कई दिनों से असवस्थ थी। उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों ने शोक जताया है। मंगलवार को जिले के पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील थपलियाल, शैलेन्द्र गोदियाल, सुरेन्द्र नौटियाल, अजय कुमार, विपिन नेगी, बलवीर परमार, हेमकांत नौटियाल, सचिन नौटियाल, दिनेश रावत,राधेकृष्ण उनियाल,बलदेव, नितिन रमोला, सूर्यप्रकाश , विजयपाल रावत, शंकर दत्त घिल्डियाल, गिरीश गैरोला, राजेंद्र भट्ट, प्रकाश रांगड, चंद्रप्रकाश बहुगुणा, अरविन्द थपलियाल,नितिन, भगवती रतूड़ी, तिलक, जगमोहन, विनोद रावत,दीपक, राजेश रतूड़ी,आदि पत्रकार मौजूद रहे।