ब्रह्मखाल/सुरेश चंद्र रमोला राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल। की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर राजकीय कन्या हाई-स्कूल ब्रह्मखाल के भवन में प्रारंभ हुआ । इस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व न्यायाधीश श्री जयदेव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र रमोला, डा मनवीर भंडारी, प्रधान गेवला श्रीमती सोनिका रावत, पूर्व जिला पंचायत श्री महावीर सिंह रावत, पूर्व प्रधानाचार्य श्री जनक सिंह रावत, प्रधानाचार्य सुमन ग्रामर श्री उनियाल, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गेवला श्री मनवीर गौतम, एन. सी. सी. प्रभारी, लेफ्टिनेंट प्रयाग नाथ तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि श्री जयदेव सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य तथा स्थापना के संबंध में विस्तृत बाते छात्र-छात्राओ को बतायी और इस शिविर में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहित किया । महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ एस एल गौतम ने आगामी सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की । महाविद्यालय के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र रमोला ने भी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के संदर्भ में स्वयंसेवको को जानकारी दी । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर. एस. असवाल ने छात्र-छात्राओं इस शिविर मे प्रतिभाग का महत्व बताया तथा प्रतिभागियो शिविर मे सीखने के लिए प्रोत्साहित एव अभिप्रेरित किया। इस शिविर के शुभारंभ समारोह का संचालन डॉ मीना नेगी ने किया ।
previous post