उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।विद्यालयों में शिक्षा का स्तर शिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय हो l छात्र – छात्राओं को विभिन्न विषयों का अध्ययन कराये जाने के साथ ही विद्यालय में उन्हें सामाजिक व बोली भाषा का ऐसा मंच भी प्रदान हो l जिससे उनके अन्दर छिपी प्रतिभा उजागर हो l
सोमवार को डुण्डा ब्लाक के श्री फते सिंह पोखरियाल राजकीय इन्टर मीडियट कालेज बड़ेथ में मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन ने कालेज का निरीक्षण करते हुए l शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखे जाने के साथ ही यह बात कही l
इस दौरान उन्होंने कालेज में कक्षा 10 व 11 के साथ ही 8वीं, 9वीं के छात्र – छात्राओं से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे l साथ ही वे स्वयं छात्र – छात्राओं को ब्लैक बोर्ड पर गणित, अंग्रेजी आदि विषयों से संबधी प्रश्नों के उत्तरों को समझाते हुये नजर आये l उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते हुये कहा कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे व विद्यालय में छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि विद्यालय में मिड डे मील, वर्चुअल क्लासेस, प्रयोगात्मक कक्षाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किए जाने के और भी अधिक प्रयास किए जाएं l इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की मिड डे मील में दिए जाने वाले पौष्टिक आहार की मात्रा में कोई कमी ना रहे l