उतरकाशी/अरविन्द थपलियाल। विकासखंड डुंडा के पट्टी भंडारस्यूं स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज मंजगाव में धूमधाम से वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह मनाया गया। वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने शिरक़त की, वार्षिकोत्सव में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा कक्षा 12 वीं के छात्रों को विदाई स्वरूप वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया , एवं छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, एवं 50 से अधिक कुशल अनुशासन में रहने वाले मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपने भाषण में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए, एवं निर्धारित लक्ष्य पर फ़ोकस करतें हुए कठिन परिश्रम करना चाहिए, जब तक कि हमें अपना मुकाम हासिल न हों, वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ हरिशंकर डिमरी ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए 11वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं को आगामी परिषदीय परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की, प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल की मूलभूत मांगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को ज्ञापन प्रेषित किया गया, वहीं जिला पंचायत सदस्य शशि कुमाई द्वारा गत वर्ष जो सांस्कृतिक मंच बनाया गया था, उस पर छत डालने का आश्वासन दिया गया, वहीं एनडीआरएफ इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण द्वारा स्कूल को 5100 की धनराशि प्रधान की गयी, एवं इसी के साथ-साथ अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवं राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े विभिन्न लोगों ने भी स्कूल में कुर्सियां मैट आदि भेंट की। इस मौके ज़िला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण, ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सचेंद्र कुमाई, प्रधानाचार्य डॉ हरिशंकर डिमरी, ग्राम प्रधान दीपक बिजल्वाण, दरवेश बिजल्वाण, रतनमणी बिजल्वाण, रामनायण अवस्थी, रामनारायण नौटियाल, दीपक सेमवाल, आदि उपस्थित रहे।y