जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की उत्तरकाशी शाखा कर्मचारियों ने आज बैंक का स्थापना दिवस दिव्यांग स्कूल के छात्र -छात्राओं के संग में मनाया !जनपद के नौगांव विकासखंड अंतर्गत तुनालका में स्थित परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल के दिव्यांग छात्र -छात्राओं को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मचारियों ने मिष्ठान वितरण किया, तथा विद्यालय के लिए उन्होंने एक इन्वर्टर दान स्वरूप भेंट किया !परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल के प्रबंधन व अन्य कर्मगणों द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मियों को शुभकामनायें देते हुए आभार ब्यक्त किया गया !स्थापना दिवस कार्यक्रम में बैंक के उत्तरकाशी शाखा प्रबंधक
महादेव नेगी, फील्ड ऑफिसर अर्पित बन्धानी, परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल की प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी जोशी, वीरेंद्र दत्त जोशी विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी, दिव्यांग छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे !