जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट। उत्तराखंड के हरेला पर्व का आगाज होने के बाद जगह जगह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । इस दौरान बड़कोट तहसील अंर्तगत वन विभाग, सरकारी संस्थानों ,विधिक सेवा सहित सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरुखेत में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया।
मालूम हो की हरेला पर्व के तहत उपजिलाधिकारी जितेंद कुमार के नेतृत्व पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परा विधिक कार्यकर्ता, सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप के कार्यकर्ता, वन विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग करते हुए कोर्ट और तहसील परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधरोपण किया गया। जबकि भाजपा बड़कोट मंडल के कार्यकर्ताओं ने सरुखेत बड़कोट में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर हरेला पर्व धूमधाम से मनाया । इस मौके पर एसडीएम जितेंद कुमार, तहसीलदार धनीराम डंगवाल,नायब तहसीलदार राम सिंह नेगी, रजिस्ट्रार कानूनगो उदय सिंह पंवार,राजस्व निरीक्षक शीशपाल असवाल,भूपेंद्र राणा,वन दरोगा सरदार सिंह,बीट अधिकारी सुशील भंडारी, कुलदीप राणा, रोशन ज़याडा, पीएलवी सुनील ,संदीप चौहान ,जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, अजय रावत, मोहित , अंकित, आशीष, प्रदीप, गिरीश, दीनानाथ, महिताब, सुरेश,विनोद, जबकि भाजपा मण्डल में महामन्त्री अमित रावत, प्रवीन रावत,अनिल, रमेश रावत,भरत रावत ,अजय पाल, मुकेश टम्टा,किशना राणा,हरिमोहन,दीपक रावत,कपिल देव ,अतोल रावत,चण्डी प्रसाद बेलवाल,आशीष रावत,नीरज चौहान,रामलीदेवी आदि शामिल रहे।
टीम यमुनोत्री Express